क्षेत्रवासियों की जनसमस्याओं को लेकर पार्षद गीता देवी गुप्ता ने जोनलअधिकारी व जलकल विभाग से की मुलाकात
आज दिनांक 14/1/26 सरोजिनी नगर प्रथम वार्ड की सम्मानित पार्षद गीता देवी गुप्ता ने क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही जनसमस्याओं के समाधान को लेकर नगर निगम कार्यालय में जोनल अधिकारी विनीत जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड में पेयजल संकट, जल निकासी, गंदगी, सीवर एवं अन्य मूलभूत नागरिक सुविधाओं से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से अधिकारियों के समक्ष रखा।
इसके साथ ही पार्षद जी ने जलकल विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेई) ओम प्रकाश जी से भी मुलाकात कर पानी की आपूर्ति, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन एवं अनियमित जलापूर्ति जैसी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की तथा शीघ्र समाधान की मांग की।
अंचल अधिकारी एवं जलकल विभाग के अधिकारियों ने पार्षद जी को आश्वस्त किया कि संबंधित समस्याओं का जल्द ही स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पार्षद गीता देवी गुप्ता जी ने कहा कि क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनहित से जुड़े प्रत्येक मुद्दे को वे निरंतर अधिकारियों के समक्ष मजबूती से उठाती रहेंगी।

0 Comments