Ticker

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी

माही वेलफेयर सोसाइटी

लखनऊ जन सेवा दल मुख्यालय पर अपनी जनता पार्टी ,जन सेवा दल लोक सम्यक पार्टी सहित सभी नव दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने लोक मोर्चा के गठन उसके संघर्ष की परिभाषा को रेखांकित करते हुए पिछडे -अतिपिछडे एवं शासन सत्ता से वंचित समाज को जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी दिलाने का संकल्प लेते हुए 2027 के चुनाव में जनता के सामने मजबूत विकल्प पेश करने पर चर्चा की

 आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी   पाने के लिए शोषित वंचित समाज हुआ एकजुट-- विनेश ठाकुर

लखनऊ जन सेवा दल मुख्यालय पर अपनी जनता पार्टी ,जन सेवा दल लोक सम्यक पार्टी सहित सभी नव दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने  लोक मोर्चा के गठन उसके संघर्ष की परिभाषा को रेखांकित करते हुए पिछडे -अतिपिछडे एवं शासन सत्ता से वंचित समाज को  जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी दिलाने का संकल्प लेते हुए 2027 के चुनाव में जनता के सामने मजबूत विकल्प पेश करने पर चर्चा की 

लोक मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार को हर कदम पर विफल बताते हुए कानून व्यवस्था बेरोजगारी महंगाई के मुद्दों को क्रमवार विश्लेषण करते हुए कटघरे में खड़ा किया स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा गरीब मां-बाप द्वारा किसी प्रकार से अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर शिक्षित कर नौकरी योग्य बनाया गया परंतु इस सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में भर्ती बंद कर दी गई एवं संविदा के नाम पर मात्र ₹10000 का बंधुआ मजदूर बनाया जा रहा है 

इसी के साथ सरकार द्वारा एक साजिश और भी की जा रही है कि भविष्य में नौकरियां ना देनी पड़े इसीलिए गरीब बच्चों के शिक्षा हेतु बने हुए सरकारी प्राइमरी स्कूलों  को भी सरकार खत्म कर रही है 

जिसके लिए उसने बच्चों की कमी का बहाना बनाकर प्राइमरी स्कूलों की विलय की परिभाषा गढी़ है 

इससे सरकार जहां अध्यापकों को बेरोजगार कर देगी उन्हें पुनः संविदा पर भर्ती होने के लिए मजबूर करेगी वहीं भविष्य में 

पढ़ लिख कर कर तैयार होने वाले नौकरी मांगने वाले लोगों पर रोक लग जाएगी 

क्योंकि पूंजी पतियों के प्राइवेट स्कूलों में हर मां-बाप अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दिला पाएगा और जब बच्चे शिक्षित नहीं होंगे तो सरकार के सामने नौकरी देने का मामला भी नहीं होगा 

अपने संबोधन में जन सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश ठाकुर ने कहा हमारी लड़ाई संविधान बचाने और संविधान को लागू करने की है यदि संविधान के हिसाब से हर नागरिक को उसका हक अधिकार मिल जाए  हम सबका  प्रयास सार्थक होगा बाबा साहब को सच्चे अर्थों में यही श्रद्धांजलि होगी 

जनसंख्या के अनुपात में हम सभी को  शासन सत्ता  में हिस्सेदारी  दिलाने का काम करेंगे

सैकड़ो वर्षों से गुलामी की तरह जीवन व्यतीत कर रहे सविता सेन नंद समाज   के वोटों पर अपना अधिकार जताने वाले राजनीतिक दलों ने इस समाज के एक भी व्यक्ति को विधायक बनने का अवसर नहीं दिया 

जबकि हर शहर हर ग्राम   मैं हमारी मौजूदगी उल्लेखनीय है 

रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी भीम प्रिय अशोक द्वारा   आई ए एस परीक्षा पर सवाल खड़े करते हुए इसे वर्ग विशेष का पोषण करने वाला बताया साक्षात्कार के बहाने वंचितों को इस परीक्षा से अलग अलग करने का सरकारी हथियार के बारे में विस्तार से बताया  इसी के साथ उन्होंने विश्व के अनेक देशों का उदाहरण देते हुए भारतवर्ष में सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के अनुपात में सांसदों की कम संख्या पर सवाल उठाए बीपी अशोक ने कहा भारत में कम से कम 2500 सांसदों के निर्वाचन की प्रक्रिया होनी चाहिए तभी वंचित समाज को उसका अधिकार मिल सकेगा जब वंचित शोषित समाज का प्रतिनिधि होगा तो उनके कल्याण के लिए कार्य करेगा

गौरतलब है उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा का एनडीए समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन नवगठित लोक मोर्चा मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रहा है 

एक तरफ जहां पूर्व की सरकारों में कई बार कैबिनेट मंत्री रहे वरिष्ठ राजनीतिज्ञ स्वामी प्रसाद मौर्या मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं

तथा वर्तमान में राष्ट्रीय जनता पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं

वहीं इसके मुख्य घटक दल के रूप में पूरे प्रदेश में तेजी से अपने पैर पसारने वाला जन सेवा दल आज किसी परिचय का मोहताज नहीं रह गया है 

जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक के संपादक विनेश ठाकुर निरंतर हर जिले में बैठक कर रहे हैं  एक तरफ जहां सड़क मार्ग रेल मार्ग से चलकर इन बैठकों में  शासन सत्ता से वंचित नाई सविता नंद सेनव अन्य अत पिछड़े वर्ग तथा अनुसूचित जाति जनजाति के लोग  अपनी भागीदारी बढ़-चढ़कर कर रहे हैं वहीं पत्रकारिता के अनुभवी एवं वंचितों को उनका सम्मान दिलाने की लड़ाई में  अपना भाग्य आजमा रहे विनेश ठाकुर वायु मार्ग से  निरंतर इसमें पहुंचने वाली जनता मे अपने उद्बोधन के द्वारा नई ऊर्जा भर रहे हैं

पिछले माह लखनऊ के प्रतिष्ठित एवं गोमती नगर स्थित होटल में नवगठित लोक मोर्चा की पहली बैठक संपन्न हुई थी उस सफल बैठक की चर्चा ने तमाम राजनीतिक दलों की परेशानी पर बल दिया है वही आज सरोजिनी नगर क्षेत्र में जन सेवा दल मुख्यालय पर हुई दूसरी सफल बैठक के द्वारा जहां वंचितों को उनका हक अधिकार पाने का सपना साकार होता दिख रहा है वहीं तमाम राजनीतिक दलों में चिंताओं के बादल छाने लगे हैं

Post a Comment

0 Comments