Ticker

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी

माही वेलफेयर सोसाइटी

राजधानी लखनऊ दिनांक07.09.2025 को काकोरी पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति वाहन वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखविर खास ने आकर बताया कि ग्राम नईबस्ती बहरू में एक व्यक्ति अपने साथी के साथ अपने मकान के बगल में स्थित खण्डहर में अवैध रूप से असलहे बना रहा है। काकोरी पुलिस टीम नईबस्ती में मन्दिर के पास पहुँची, मुखबिर के द्वारा बताये

काकोरी काकोरी पुलिस टीम द्वारा अवैध शख बनाने वाले 01 शातिर अभियुक्त को अवैध शख बनाने के उपकरणों के साथ किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद 

देशी तमंचा 315 बोर चालू हालत में, 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर अधबना, 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर अधवना, 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 32 बोर, 01 अदद भट्टी मय पाइप, 01 अदद मशीन सिकंजा, 01 अदद 

हैण्ड ड्रील मशीन, 02 अदद ग्राइण्डर मशीन चालू हालत में मय वायरिंग तार व अर्धनिर्मित सामान एवं तमंचा तैयार करने के उपकरण व सामग्री बरामद। 01-सक्षिप्त विवरण:- 


दिनांक07.09.2025 को काकोरी पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति वाहन वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखविर खास ने आकर बताया कि ग्राम नईबस्ती बहरू में एक व्यक्ति अपने साथी के साथ अपने मकान के बगल में स्थित खण्डहर में अवैध रूप से असलहे बना रहा है। काकोरी पुलिस टीम नईबस्ती में मन्दिर के पास पहुँची, मुखबिर के द्वारा बताये

 गये खण्डहर मकान (जोकि अभियुक्त दिलीप उर्फ सन्तूलाल) जिसमें अवैध असलहे बनाने का कार्य किया जाता है। पुलिस टीम द्वारा खण्डहर के अन्दर घुसकर देखा तो एक कच्ची दीवार के आड़ में दो व्यक्ति अवैध असलहे, बनाने में लगे हुए है जिनके बगल में असलहे व कुछ अधबने असलहे व असलहे बनाने के विभिन्न उपकरण जैसे भट्टी, हैण्ड ग्राइन्डर, सिकंजा मशीन, रेती, ब्लेड, हथौड़ा, आरी, प्लास, समसी, रिंच व तमंचे बनाने में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न सामान रखा हुआ है। सामने बैठे व्यक्ति द्वारा एक अधबने तमंचे को रेती से घीसा रहा था व दूसरे व्यक्ति द्वारा एक अधबने तमंचे पर कार्य कर रहा था। पुलिस टीम को देखकर मौके से एक व्यक्ति भाग गया। तथा दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया गया, पकडे गये व्यक्ति से भागने वाले व्यक्ति के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताया कि भागने वाले व्यक्ति का नाम मिन्टू निवासी अज्ञात है। पकड़ हुए व्यक्ति द्वारा अपना नाम दिलीप उर्फ सन्तूलाल पुत्र गंगादीन निवासी ग्राम नईबस्ती थाना काकोरी लखनऊ बताया, जिसके पास से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर चालू हालत में, 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर अधबना, 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर अधबना, 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 32 बोर, 01 अदद भट्टी मय पाइप, 01 अदद मशीन सिकंजा, 01 अदद हैण्ड ड्रील मशीन, 02 अदद ग्राइण्डर मशीन चालू हालत में मय वायरिंग तार व अर्धनिर्मित सामान एवं तमंचा तैयार करने के उपकरण व सामग्री बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-338/2025 धारा-3/5/25 आयुध अधि० बनाम दिलीप उर्फ सन्तूलाल निवासी नई बस्ती थाना काकोरी लखनऊ व मिन्टू पंजीकृत किया गया। अभियुक्त दिलीप उर्फ सन्तूलाल उपरोक्त को उसके अपराध से अवगत कराते हुआ गिरफ्तार किया गया, तथा फरार अभियुक्त मिन्टू की गिरफ्तार हेतु तलाशी की जा रही है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 3:36 PM 02-गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 1. दिलीप उर्फ सन्तूलाल पुत्र गंगादीन निवासी ग्राम नईबस्ती थाना काकोरी लखनऊ उम्र करीब 40 वर्ष। 03-पंजीकृत अभियोग का विवरण- 01-मु0अ0सं0-338/2025 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना काकोरी लखनऊ 04-बारमदगी- > 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर चालू हालत में > 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर अधबना, > 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर अधबना, > 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, > 02 खोखा कारतूस 32 बोर, > 01 अदद भट्टी मय पाइप, > 01 अदद मशीन सिकंजा, > 01 अदद हैण्ड ड्रील मशीन, > 02 अदद ग्राइण्डर मशीन चालू हालत में मय वायरिंग तार व > अर्धनिर्मित सामान एवं तमंचा तैयार करने के उपकरण व सामग्री बरामद। 05-गिरफ्तारी करने वाली टीम पुलिस- । प्रभारी निधीक्षक श्री सतीषा रानीर कोतवाली काकोरी लाजर

Post a Comment

0 Comments