उन्नाव/लखनऊ। उन्नाव जिले के निवासी हारगेंद्र सिंह पुत्र राम लाखन सिंह, मूल निवासी ग्राम कोन्या, थाना बंथरा (लखनऊ), ने कुछ स्थानीय व्यक्तियों पर पैसे हड़पने, गाली-गलौज करने और गंभीर धमकियाँ देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना व प्रशासन को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित के अनुसार, लगभग एक वर्ष पूर्व रसलपुर बलिया थाना हसनगंज(उन्नाव) की निवासी माया सिंह और उसके परिजन आशीष, मदन अतुल चौरसिया ने यह कहकर ₹4,50,000 उधार लिए थे कि आशीष का इलाज माशीष में चल रहा है और उन्हें पैसों की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने वादा किया था कि 5–6 महीनों में जमीन बेचकर पूरा पैसा वापस कर देंगे।
लेकिन जब हारगेंद्र सिंह ने अपना पैसा वापस लेना चाहा, तो स्थिति उलट गई। पीड़ित का आरोप है कि—
आशीष और उसके परिवारजन ने पैसा लौटाने से मना कर दिया
पीड़ित को धमकी दी गई कि
“पैसा भूल जाओ, वरना झूठे 376 के केस में फँसा देंगे।”
गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकियाँ भी दी गईं
धमकियों से भयभीत पीड़ित ने कहा कि वह कई दिनों से डरा हुआ है और उचित कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहा है।
पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि—
1. आरोपितों (आशीष, माया सिंह, मदन सिंह, अतुल चौरसिया) के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए
2. उसका ₹4,50,000 वापस दिलाया जाए
3. उसे सुरक्षा और न्याय प्रदान किया जाए
घटना की तारीख: 20 नवंबर 2025
स्थान: उन्नाव / बंथरा, लखनऊ अतुल चौरसिया कहना है माया सिंह यसे शादी करूँगा पैसा भूल जा साधी करना है

0 Comments