विधायक निधि से इंटरलॉकिंग व नाली का किया शिलान्यास सरोजिनी नगर लखनऊ. राजा बिजली पासी सेकंड में
बिजनौर रोड हनुमान मंदिर से आशीष सिंह सेंगर के दरवाजे तक इंटरलॉकिंग नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत द्वारा किया गया इस मौके पर पूर्व प्रधान पवन सिंह प्रधान प्रतिनिधि पिपरसन कीर्तिवर्धन सिंह,अंकित कन्नौजिया आशीष कुमार,अमित गौतम ,विशाल राव,तरुण श्रीवास्तव सूरजपाल यादव,सोनू गौतम,शुभम यादव आदि क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे. राजा बिजली पासी सेकंड में बिजनौर रोड हनुमान मंदिर से आशीष सिंह सेंगर मान्यता प्राप्त पत्रकार के घर तक विधायक निधि से 40 लाख लागत की रोड लगभग 200 मीटर लंबी 5 मीटर चौंडी इंटरलॉकिंग व नाली का नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम को पूजापाठ करवा कर आशीष सिंह सेंगर और उनकी टीम ने पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत को फूल और माला पहनाकर तथा लड्डू खिलाकर स्वागत किया.
पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत ने मान्यता प्राप्त पत्रकार आशीष सिंह सेंगर से नारियल तोड़वाकर कार्य का शिलान्यास किया. जिसमें पार्षद प्रतिनिधि लव कुश रावत तथा उनकी भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता के लोग तथा कॉलोनी के समस्त निवासी एवं गणमान्यो की उपस्थिति में किया गया. आशीष सिंह सेंगर व पवन सिंह पूर्व प्रधान नटकुर व पूर्व भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी ने बताया की पार्षद प्रतिनिधि लव कुश रावत क्षेत्र में अच्छा विकास का कार्य कर रहे हैँ क्षेत्र की जनता इनके विकास कार्य से काफी खुश है. आशीष सिंह सेंगर ने बताया सरोजिनी नगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह क्षेत्र में विकास गंगा की लहर बहा रहे हैं विधायक डाक्टर राजेश्वर सिंह सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र में मसीहा बनकर आए हैं और क्षेत्र में विकास की ऐसी ऐसी योजनाएं लाये हैं जो आज तक कोई विधायक या मंत्री नहीं लाया है मोदी जी और योगी जी की मांसाओं के तरीके से कार्य कर रहे हैं सबका साथ सबका विकास. क्षेत्र के निवासी सरोजिनी नगर विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह की विकास कार्य की सराहना कर रहे हैं.

0 Comments